Rajdhani
एक्सप्रेस-वे : एनआईटी लैब में सड़क सैंपल जांच फेल...जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर होगी कार्रवाई : ताम्रध्वज साहू 10-Oct-2019

रायपुर। एक्सप्रेस-वे की जांच करने वाली राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) की टीम ने सड़क निर्माण में कई तरह की खामियां पाई हैं. एनआईटी लैब में सड़क सैंपल भी जांच में फेल पाया गया है. वहीं सैम्पल फेल होने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि रिपोर्ट जो आएगी उसके आधार पर कार्रवाई होगी. मीडिया में क्या चल रही है उस पर हम नहीं जा सकते. जब कमेटी बना दिये है तो कमेटी की रिपोर्ट आएगी तो उस पर कार्रवाई होगी. वो लिखते क्या है उसके अनुसार जांच का अंश बनता है.रिपोर्ट के आधार पर ही एक्शन लिया जाएगा.इस पूरे मामले पर मुख्य तकनीकी परीक्षक सड़क निर्माण में पाई गई लापरवाही की रिपोर्ट तैयार कर राज्य शासन को जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे. एनआईटी ने 51 सैंपल की जांच की थी. सैंपल जांच में कई तरह की खामिया पाई गई हैं.



RELATED NEWS
Leave a Comment.