National News
Petrol – Diesel Price Today : कच्‍चे तेल का बढ़ गया भाव, बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम,जानें आज का रेट 05-May-2023

भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) सरकारी तेल कंपनियों द्वारा सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं. यह कीमत राज्य और शहर के हिसाब से तय किए जाते हैं. शुक्रवार के दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी (Crude Oil Price Today) जा रही है।

शहर पेट्रोल (रुपए) डीजल (रुपए)

मुंबई 106.31, 94.27

दिल्ली 96.72 ,89.62

चेन्नई 102.63,94.24

कोलकाता 106.03 ,92.76

बेंगलुरु 101.94,87.89

लखनऊ 96.57, 89.76

नोएडा 96.79 ,89.96

गुरुग्राम 97.18,90.05

चंडीगढ़ 96.20 ,84.26

पटना 107.24 ,94.04

22 मई के बाद से कोई पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

आपको दें कि देश में 22 मई के बाद से कोई पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां आप मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई समेत अपने-अपने शहरों के ताजा दाम की जानकारी ले सकते हैं.

बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में तेजी दिख रही है

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में तेजी दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 1 डॉलर बढ़कर 72.70 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज बढ़त के साथ 68.77 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.