State News
एजुकेशन वर्ल्ड ऑटोनमस कॉलेज ने जारी किया रैंकिंग लिस्ट, छत्तीसगढ़ का ये कॉलेज टॉप 10 में शामिल 28-May-2023
रायपुर : एजुकेशन वर्ल्ड ऑटोनॉमस कॉलेज ने 2023-24 का रैकिंग जारी कर दिया है। रैकिंग के टॉप 10 में छत्तीसगढ़ का 1 कॉलेज का नाम शामिल है। वही प्रदेश के 6 कॉलेज को टॉप 100 में जगह मिली है। इस रैकिंग में शासकीय वी.वाय.टी महाविद्यालय दुर्ग टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही है, इस कॉलेज को 9वीं रैंक मिली है। शारदा वर्मा कमिश्नर उच्च शिक्षा विभाग ने बताया (Ranking of Education World Autonomous College) एजुकेशन वर्ल्ड ऑटोनमस कॉलेज 2023-24 के रैंकिंग में छत्तीसगढ़ का एक कॉलेज शामिल है। टॉप टेन में शासकीय VYT महाविद्यालय दुर्ग को 9वीं रैंक, शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर को 14वीं रैंक, शासकीय ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय को 19वीं रैंक, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव को 34वीं रैंक, राजीवगांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर को 42वीं रैंक, शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर को 54वीं रैंक मिला है। शारदा वर्मा ने इन सभी कॉलेजों को रैंक मिलने पर मिलने पर बधाई दी है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.