Entertainment News
सब्जियों का स्वाद बढ़ाने की बात हो या चाय में औषधीय गुण घोलने की अदरक का भाव दोनों का जायका बिगाड़ रहा है। 26-Jun-2023

सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। आमतौर पर 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला नेनुआ जहां 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं परवल, करैला, लौकी व बोड़ा समेत अन्य हरी सब्जियों के भाव में तेजी है। थोक से लेकर फुटकर तक सब्जियों के भाव में आई तेजी से एक बार फिर लोगों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है  अचानक आवक में कमी आने से भाव में तेजी आई है। इससे रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। अदरक के भाव 200 रुपये किलो तो टमाटर के दाम 50-60 रुपये किलो पर पहुंच गए।

सब्जियों का स्वाद बढ़ाने की बात हो या चाय में औषधीय गुण घोलने की, अदरक का भाव दोनों का जायका बिगाड़ रहा है। 



RELATED NEWS
Leave a Comment.