State News
बिजली विभाग की लापरवाही ने ली जान : खेत में जुताई के दौरान करंट लगने से किसान और बैल की मौत 05-Jul-2023
पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बुधवार को एक किसान और बैल की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, बिजली विभाग की लापरवाही से विद्युत प्रवाह बिजली के खंभे में फैला हुआ था। इसके चपेट में आने से बैगा जनजाति के किसान और उसके बैल की मौत हो गई। मृतक का नाम धनौली गांव निवासी 42 वर्षीय सुंदर बैगा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, गौरेला ब्लॉक के धनौली गांव में आज सुबह राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र सुंदर बैगा अपना बैल लेकर खेत में जुताई करने गया हुआ था। जुताई के दौरान अचानक खंबे में लगे स्पोर्ट तार में करेंट आ जाने से बैल उसकी चपेट में आ गया। वहीं किसान भी बैल को बचाने के चक्कर में तार में चिपक गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुंदर बैगा की मौत से परिवार उजड़ गया और गांव में मातम पसर गया है। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों और किसानों में काफी आक्रोश फैला हुआ है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.