Crime News
मुंबई : 73 करोड़ का पानी चोरी...पुलिस ने 6 लोगों पर दर्ज की FIR 17-Oct-2019

नई दिल्ली। आपने आज तक कई प्रकार की चोरी की खबरे पढ़ी और सुनी होगी। इन चोरियों में जेवरात, पैसे, गाड़ियों जैसे कई अन्य समान शामिल है, लेकिन अगर पानी चोरी की एफआईआर अगर कहीं होती है तो यह थोड़ा अलग लगता है। हम बात कर रहे है मुंबई पुलिस की। मुंबई पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ कुएं से 73 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के भूजल की चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। कालबादेवी स्थित बोमानजी मास्टर लेन में बने पांड्या मेंशन के मालिक व अन्य के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने पिछले 11 वर्षों में पानी के टैंकर वालों के साथ मिलकर करीब 73 करोड़ रुपये का पानी चुराया है। आजाद मैदान पुलिस ने एक आरटीआई एक्टिविस्ट के द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर केस दर्ज किया है। एफआईआर में पांड्या मेंशन के मालिक त्रिपुराप्रसाद नानलाल पांड्या और उनकी कंपनी के दो डायरेक्टरों प्रकाश पांड्या और मनोज पांड्या पर आरोप है कि उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी पर अवैध रूप से दो कुएं खुदवाए हैं। एफआईआर में कहा गया है कि साल 2006 से 2017 के बीच आरोपियों ने 73.19 करोड़ रुपये का भूगर्भ जल बेचा है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.