Entertainment News
कॉलेज स्टूडेंट्स कुछ यूं सजा सकते हैं अपना हॉस्टल रूम 31-Jul-2023

फोटोफ्रेम सजाते हैं दीवारें और संजोते हैं आपकी यादें  

अब, हम अपने हॉस्टल रूम की प्लेन वॉल्स को सजाने के बारे में विचार कर सकते हैं. अगर आपके हॉस्टल के नियमों में आपको अपने रूम की दीवारों में कील लगाने और दीवारों पर छेद करने से रोका गया है तो आपको ऐसा करने में कठिनाई हो सकती है. लेकिन, हॉस्टल के नियम भी आपको अपनी पसंद के मुताबिक अपना हॉस्टल रूम सजाने से कब तक रोक सकते हैं? हर जगह कुछ गुंजाइश तो रहती ही है और संयोग से हमारे पास एक शानदार तरीका है जिससे आप अपने रूम की दीवारों पर छेद किये बिना उन्हें सजा सकते हैं. जो फोटोज आपको मोटिवेट करती हैं, आप उन्हें चुन सकते हैं... फिर चाहे वे कुछ प्रेरक विचार हों या आपके पसंदीदा मूवी स्टार का फोटो शूट या किसी मूवी का पोस्टर हो. अब कुछ रंगीन टेप्स खरीदें और अपनी पसंद के इन फोटोग्राफ्स को अपने हॉस्टल रूम की दीवार पर ये टेप लगाकर चिपका दें. आप इन टेप्स का इस्तेमाल करके कुछ सुंदर फ्रेम्स भी बना सकते हैं. याद रखें कि फोटोफ्रेम्स में आप अपनी कई अच्छी यादें संजो सकते हैं जो आपके हॉस्टल रूम की दीवार पर आप दिन-रात इन फोटोफ्रेम्स के माध्यम से देख सकते हैं.

अपने दोस्तों और कलीग्स के बैठने के लिए करें इंतजाम

अधिकतर हॉस्टल रूम्स में जगह की कमी होती है और आपके बेड, स्टडी टेबल व अलमारी के अलावा कोई अन्य फर्नीचर आपके रूम में नहीं आ सकता है. लेकिन कॉलेज हॉस्टल में अक्सर दोस्त किसी एक कमरे में बैठे रहते हैं और वहां बैठकर गपशप, बर्थडे पार्टी या फिर ग्रुप स्टडी करते हैं. वीकेंड्स में भी अक्सर कई दोस्त एक-साथ समय बिताना चाहते हैं. ऐसे में आपके हॉस्टल रूम में बैठने के इंतजाम से आपको और आपके दोस्तों को काफी आराम हो जाएगा.इसके लिए आप बिन बैग्स या फ्लोर पिलोज़ आदि खरीद सकते हैं. इसी तरह, आप वेस्ट मटीरियल से बैठने के लिए स्टूल बना सकते हैं. अगर आपके रूम में बैठने का अतिरिक्त इंतजाम होगा तो आपके दोस्त और कलीग्स आपके रूम में ही अपना ज्यादा समय बिताएंगे.



RELATED NEWS
Leave a Comment.