National News
दिल्ली में फिर से होगा संत रविदास मंदिर का निर्माण...सुप्रीम कोर्ट से लगी मुहर 21-Oct-2019
नई दिल्ली। दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 10 अगस्त को तोड़ दिया था जिसके बाद दलित समुदाय के लोगों ने रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया था। इससे पहले 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि गुरु संत रविदास जयंती समारोह समिति ने जंगल में स्थित इस स्थान को खाली ना करके कोर्ट की अवहेलना की है। अब रविदास मंदिर का फिर से निर्माण किया जाएगा। इस बावत सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी है। इस मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 400 गज जमीन देगी। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ संत रविदास मंदिर की 400 वर्गगज जमीन सरकार की ओर से बनाई जानेवाली समिति को सौंपने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.