State News
सिख युवक की हत्या के विरोध में भिलाई दुर्ग बंद की घोषणा 17-Sep-2023
भिलाई खुर्सीपार के सिख युवक मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में भिलाई दुर्ग बंद का आवाहन किया गया है, छत्तीसगढ़ सिख पंचायत द्वारा आरोपियों के ऊपर धारा 302 का जुर्म दर्ज कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कर फांसी देने की मांग को लेकर दुर्ग भिलाई बंद का आवाहन किया गया है | गुरुद्वारा सेक्टर 11 भिलाई की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह के पुत्र सरदार मलकीत सिंह की निर्मम हत्या के संबंध में छत्तीसगढ़ पंजाबी कल्चरल एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एस बाजवा के द्वारा शोक व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की गई हैl पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शासन से मांग की गई है कि हत्या करने वाले आरोपियों पर धारा 302 के साथ साथ देशद्रोह की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए | इस घटना के विरोध में कुछ संगठनों के द्वारा दिनांक 18 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ बंद का जो आह्वान किया गया है पंजाबी कल्चरल एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा समर्थन किया जाता है l पिछले कुछ समय से विशेष रूप से भिलाई में अपराधिक तत्वों के हौसले अत्यधिक बड़े हुए हैं तथा अनेक घटनाएं घटित हो रही हैं यह भिलाई के आपसी भाईचारे के ऐतिहासिक वातावरण खराब करने का प्रयास है जिस पर केवल प्रशासन ही नहीं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को आगे आकर अंकुश लगाने की आवश्यकता हैl निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा तथा लोकसभा के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए यह और भी आवश्यक हो गया है कि इस प्रकार असामाजिक घटनाओं को होने से रोकने के लिए सतत निगरानी रखते हुए प्रयास किया जावे l छत्तीसगढ़ पंजाबी कल्चरल एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सरदार जसविंदर सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी है |


RELATED NEWS
Leave a Comment.