State News
सिख समाज को सिर्फ लंगर लगाना ही नहीं मोर्चा लगाना भी आता है 18-Sep-2023
*सिख समाज को सिर्फ लंगर ही नहीं मोर्चा लगाना भी आता है* भिलाई निवासी मलकीत सिंह नामक युवक की निर्मम हत्या के विरोध में आज दुर्ग और भिलाई बंद का आवाहन सिख समाज द्वारा किया गया, जिसमें शामिल होने दुर्ग भिलाई समेत रायपुर एवं अन्य जिलों से सिख समाज के लोग भिलाई दुर्ग पहुंचे और सब ने एक मत से विरोध प्रकट करते हुए मलकीत सिंह के हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग की | साथ ही शासन से मुआवजा राशि एवं मलकीत सिंह की पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ-साथ उनके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने की भी बात कही | छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि सिक्ख सिर्फ लंगर लगाना ही नहीं मोर्चा लगाना भी जानते हैं अगर शासन प्रशासन ने सिख समाज की बात नहीं मानी तो भविष्य में पूरा छत्तीसगढ़ को बंद कर विरोध प्रकट किया जाएगा | भिलाई में सिक्ख युवक मलकीत की नृशंस हत्या हुई मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के क्षेत्र में अपराधियों देश विरोधी तत्वों के हौसले इतने बुलंद की सिर्फ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर मलकीत को चाकू और लात घुसो से इतना मारा की उसकी मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जब मलकीत पर 7 से ज्यादा लोग टूट पड़े और वह बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़ा तो अपराधियों ने उसके शरीर पर खड़े होकर नक्सलियों तालिबानियों की तरह नृत्य किया, यह बेहद दुखदाई घटना का संकेत है, हमारा प्रदेश किस तेजी से अपराध के गर्त में समाता जा रहा है | सिख समाज ने भिलाई जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें संबल दिया की पूरा छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज आपके साथ है छत्तीसगढ का प्रत्येक राष्ट्रवादी आपके साथ है | CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.