Crime News
महादेव ऐप के सट्टेबाज से कांग्रेस का क्या संबंध है भूपेश बताएं : सांसद संतोष पांडे 18-Sep-2023
*भूपेश बताये सट्टेबाज से कांग्रेस का क्या संबंध है - संतोष पाण्डेय* रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय ने महादेव एप से जुड़े सट्टेबाजों के यहां ईडी के छापे में 417 करोड़ रुपए की संपत्ति उजागर होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीधा सवाल किया है कि महादेव एप के सट्टेबाजों से कांग्रेस के नेताओं का क्या संबंध है? कांग्रेस के कौन-कौन से नेता और उनके परिजन सट्टेबाज सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे? मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ईडी की जांच पड़ताल के दायरे में हैं। इसका क्या अर्थ है? क्या मुख्यमंत्री इन सबसे अनजान हैं कि उनके करीबियों के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं? उन्होंने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री से यह सामान्य उम्मीद की जाती है कि उसके इर्द-गिर्द के लोग अपराध अथवा आर्थिक अपराध की गतिविधियों से संलिप्त न हों। लेकिन छत्तीसगढ़ में तो मुख्यमंत्री से जुड़े हुए अफसर, नेता, कारोबारी सबके सब एक के बाद एक बेनकाब होते जा रहे हैं। ढेरों घोटाले सामने आ जाने के बाद अब आखिरकार महादेव एप सट्टेबाजी की पूरी पटकथा भी ईडी ने पढ़ ली है। जिससे वह छत्तीसगढ़ की जनता को भी अवगत करा चुकी है। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बात का जवाब दें कि उन्होंने अब तक इन गतिविधियों में संदिग्ध लोगों को संरक्षण क्यों दे रखा है? उन्होंने अपने करीबी अधिकारियों, सहयोगियों और कांग्रेस के नेताओं पर इस मामले में कार्यवाही क्यों नहीं की? सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि वह बिना किसी जांच पड़ताल के ऐसे लोगों को क्लीन चिट कैसे दे रहे थे। अगर छत्तीसगढ़ में महादेव एप का संचालन नहीं हो रहा होता तो फिर ईडी की जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आए हैं, क्या वे मनगढ़ंत हैं? यदि ऐसा है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पर तथ्यों के साथ जवाब दें। मुख्यमंत्री ने लगातार महादेव एप से जुड़े संदिग्ध लोगों को किसी भी तरीके से संरक्षण ही दिया है। छत्तीसगढ़ में महादेव एप की कारगुजारियों को संसद तक में उठाया। यदि कांग्रेस के लोग इस सट्टेबाजी से जुड़े हुए नहीं हैं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काफी पहले ही इन सट्टेबाजों पर लगाम कस देनी चाहिए थी। एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि महादेव ऐप को प्रतिबंधित किया जाए दूसरी तरफ उनके ही लोग इस महादेव एप से संबंध रखने के मामले में जांच के दायरे में हैं। हर मामले में दोहरी मानसिकता दिखाने वाले भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के पैरोकार बनकर पहले भी सामने आते रहे हैं। चाहे मामला कोल परिवहन दलाली का हो या फिर किसी और घोटाले का, यहां तक कि शराब घोटाले में भी कांग्रेस के नेताओं को उनके संरक्षण का आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है। सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि भूपेश बघेल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या सट्टेबाजों से कांग्रेस के नेताओं को चंदा मिला है? भूपेश बघेल यह भी बतायें कि कांग्रेस के फंड मैनेजर बने हैं तो उसमें भी महादेव एप की कृपा है? इतना बड़ा रैकेट चल रहा था, पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी इसमें लिप्त होने के इनपुट ईडी को मिले। तब भी भूपेश बघेल जानबूझकर अनभिज्ञ क्यों बने हुए थे? 1650 करोड रुपए का हवाला छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर हुआ था। इसके बाद भी राज्य के स्तर पर कोई जांच क्यों नहीं की गई? जिनके खाते में रकम आई वे हितेश चौबे और अनिमेष सिंह कौन हैं और कहां हैं? इनके खाते से जो महंगी गाड़ियां खरीदी गई उनका उपयोग कौन कर रहा है।ऐसी चर्चा है कि एक वरिष्ठ मंत्री के इशारे पर रकम हस्तांतरित की गई है। क्या यह जरूरत नहीं है कि इतने बड़े आर्थिक अपराध की जांच के लिए मुख्यमंत्री को केंद्रीय एजेंसियों से जांच करने के लिए अनुरोध करना चाहिए था, जो कि नहीं किया गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.