State News
आमापारा के शिव मंदिर में महिलाओ ने तीजा पर्व पर निर्जला व्रत रखकर शिव पार्वती की पूजा की 19-Sep-2023

कांकेर । शहर के आमापारा स्थित शिव मंदिर में सुहागिन महिलाएं तीजा पर्व पर शिव पार्वती की पूजा कर तीज पर्व  को हर्षोल्लास के साथ मनाया। पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने करू भात खाकर 24 घंटे का निर्जला व्रत किया सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव और पार्वती की आराधना कर अखंड सौभाग्य की मंगल कामना की ।  बता दें कि हर तालिका सुहागिन महिलाओं औरअविवाहित युवतियो के लिए विशेष है ।एकता नगर की सीमा ठाकुर ने कहा की हरतालिका तीज पर 24 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सोलह सिंगार में भगवान शिव पार्वती का पूजन कर सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और युवतीयां अच्छे वर की कामना करती है वहीं गोविंदपुर निवासी छाया गौतम रामेश्वरी गौतम ने कहा की कड़वा मतलब करू होता है और पके हुए चांवल को भात कहा जाता है। इस व्रत में पूजा से एक दिन पहले शाम का भोजन करेला की सब्जी भात खा कर यह कठिन उपवास रखती है आमापारा निवासी श्यामली ठाकुर, पार्वती यादव, गायत्री यादव ने चर्चा में बताया कि आज के दिन माता पार्वती ने शिव को प्राप्त करने तीजा के दिन निर्जलाऔर निराहार रहकर घनघोर तप किया था। भगवान शंकर पार्वती से प्रश्नन हो जाते हैं और उन्हें अपने   की कामना के लिए उपवास रखती है।.  



RELATED NEWS
Leave a Comment.