Crime News
विभिन्न थाना क्षेत्र में चली डीजे संचालकों के खिलाफ जपती की कार्रवाई* 02-Oct-2023
*सरकारी गाइडलाइन से ज्यादा साउंड पर डीजे चलाने एवं समय सीमा के बाद भी डीजे का उपयोग करने पर पुलिस विभाग की कार्रवाई* विभिन्न थाना क्षेत्र में चली डीजे संचालकों के खिलाफ जपती की कार्रवाई* 1oct की मध्य रात्रि में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे साउण्ड बजाने की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी वाहन में साउण्ड सिस्टम रखकर तेज आवाज में साउण्ड सिस्टम बजाया जा रहा था जिससे आने जाने वाले लोगों एवं आसपास में निवासरत लोगों को परेशानी हो रही थी कि मौके पर अनावेदकगणों से वाहन व साउण्ड सिस्टम को जप्त किया गया। अनावेदगणों के विरूद्ध *धारा 15 कोलाहल अधि.* के तहत कार्यवाही कर इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत की जाती है। *अनावेदकगण का नाम एवं जप्ती –* 1. सतीश लहरे पिता स्व. मूलचंद लहरे उम्र 30 वर्ष विकास नगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर से वाहन क्रं. CG08/BW/7176 एवं साउण्ड बाक्स 2. मानस कुमार साहू पिता स्व. श्री बिरबल साहू उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम देवादा पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग से वाहन क्रं. CG04/LY/8853 एवं साउण्ट बाक्स 3. यशवंत ठाकुर पिता गेन्द कुमार ठाकुर उम्र 28 वर्ष साकिन पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग से वाहन टाटा 407 क्रं. CG04/MR/7891 एवं साउण्ट बाक्स 4. टाकेश्वर साहू पिता मोहन लाल साहू उम्र 24 वर्ष साकिन रायपुरा विप्र नगर थाना डीडी नगर रायपुर से वाहन क्रं. CG04/NQ/5367 एवं साउण्ड बाक्स 5. वासु निषाद पिता देवशरण निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम खमरिया थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर से वाहन क्रं. CG04/JB/6294 एवं साउण्ड बाक्स


RELATED NEWS
Leave a Comment.