Crime News
सुने मकान में चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे 03-Oct-2023
बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट सुनसान मकान को बनाता था अपना निशाना चोरी गई मशरूका सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब 80,000/- रू. किया गया बरामद | *नाम आरोपी* दीपक डहरिया पिता संतोष डहरिया उम्र 23 वर्ष साकिन मोपका गैस गोदाम के पास, भाठापारा थाना सरकण्डा । *विवरण* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही लगातार चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा से एक टीम तैयार कर पतासाजी हेतु लगाया गया है, कि दिनांक 02.10.2023 को प्रार्थी धनेश कुमार जांगड़े निवासी रामकृष्ण नगर मोपका ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने परिवार के साथ दिनांक 01.10.2023 को अपने पड़ोस में रहने वाले रिस्तेदारों के साथ मल्हार मंदिर दर्शन करने परिवार के साथ गया था जो रात्रि करीब 10.30 बजे वापस आया और पड़ोस में रहने वाले रिस्तेदार के घर में ही सो गये, सुबह अपने घर जाकर देखे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, जिससे अंदर जाकर देखे तो आलमारी का लाक टूटा हुआ था एवं आलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवर, बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड सेट, सहित करीबन 80,000 रू. का सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, उक्त रिर्पोट पर अपराध सदर कायम कर आरोपी पतासाजी विवेचना में लिया जाकर आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का फूटेज का अवलोकन किया गया जिसके आधार पर संदेही दीपक डहरिया निवासी गैस गोदाम मोपका का पता तलाश किया गया, जो अपने सकुनत से फरार होना पाया गया, जिसकी पतासाजी कर तोरवा चौक से घेराबंदी कर पकड़कर मशरूका के संबंध में पूछताछ किया गया जो गुमराह करने का प्रयास कर रहा था, जिसे कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार कर चोरी किये मशरूका सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य इलेक्ट्रीकल सामान *जुमला कीमती करीब 80,000 रू*. का बरामद कर आरोपी दीपक डहरिया को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकण्डा जयप्रकाश गुप्ता, उप निरी. ओम प्रकाश कुर्रे, प्र.आर. प्रमोद सिंह, विनोद यादव, आरक्षक विकास यादव, विवेक राय, राकेश यादव, संजीव जांगड़े, रवि यादव एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.