National News
लग्जरी होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर, सामने आया पहला लुक, जानिए क्या है खासियत 04-Oct-2023

भारतीय रेलवे अब यात्रियों के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। ये ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। इस ट्रेन को यात्रियों की सुविधा के अनुसार डिजाइन किया गया है। वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन से यात्री लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट कर वंदे भारत स्पीपर ट्रेन की कुछ फोटो साझा की है। मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, कॉन्सेप्ट ट्रेन – वंदे भारत (स्लीपर संस्करण)
जल्द ही आ रही है… 2024 की शुरुआत में…

कब शुरू होगी ये स्लीपर ट्रेन?

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का डिजाइन लगभग तैयार हो चुका है। इस साल के आखिर तक स्लीपर कोच बन कर तैयार हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2024 में जनवरी-फरवरी में इस ट्रेन का ट्रायल शुरू हो जाएगा और मार्च 2024 में इसका संचालन यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक इस ट्रेन का रूट साफ नहीं हो पाया है और इसके रंग को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा की जा रही है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.