National News
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले-रोजगार तो छत्तीसगढ़ में दिया नही, पौने 5 साल बाद बेरोजगारी भत्ता दे रहें है 05-Oct-2023

हर काम का दाम भू पे करो। भारतीय जनता पार्टी ने आज केंद्रीय सूचना और प्रसारण और  युवा कार्यक्रम और खेल  मंत्री अनुराग ठाकुर , पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता  बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी , राजेश मूणत , महेश गागड़ा सहित वरिष्ठ जन की  पत्रवार्ता  में भ्रष्टाचार स्कैनर लॉन्च किया। इस स्कैनर के माध्यम से भूपेश बघेल के सभी भ्रष्टाचार बीजेपी जन-जन तक पहुंचाएगी।

मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को नया रूप देने का काम अटल बिहारी वाजपेई ने दिया था। बीजेपी के 15 सालों में छत्तीसगढ में एक नया आयाम दिया है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा हुए कहा कि 5 सालों में छत्तीसगढ़ में कोई काम नही किए. रोजगार तो छत्तीसगढ़ में दिया नही, पौने 5 साल बाद बेरोजगारी भत्ता दे रहें है 39 बच्चों के मौत छत्तीसगढ़ में हो गए। बीजेपी को लेकर कहा की मैं बधाई देता हू बीजेपी छत्तीसगढ़ को जिन्होंने नए टेक्नोलॉजी से इस एप को बनाया है 36 प्रमुख वायदे को लेकर कहा कि इतने दिन हो गया लेकिन कांग्रेस सरकार ने वायदे पूरे नही किए। किसानों को लेकर बोले केन्द्र सरकार एमएसपी के दाम बढ़ाया केंद्र सरकार 1 लाख करोड़ केंद्र सरकार देती है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.