National News
MP में चुनावी तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कितने चरण में होगा मतदान 09-Oct-2023

मध्यप्रदेश।  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मिजोरम में सबसे पहले 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होगा. जबकि राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा. सभी 5 राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। फिलहाल, मध्यप्रदेश में बीजेपी सत्ता में है, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है. तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है. तो वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।

यहां देखें कहां, कब होगी वोटिंग, आएंगे नतीजे 

 
राज्य वोटिंग कितनी सीटें
मिजोरम 7 नवंबर 40 सीटें
मध्यप्रदेश 17 नवंबर 230 सीटें
छत्तीसगढ़ 7 और 17 नवंबर 90 सीटें
राजस्थान 23 नवंबर 200 सीटें
तेलंगाना 30 नवंबर 119 सीटें

पांच राज्यों में इस बार इतने वोटर

  1. मध्यप्रदेश 5.6 करोड़,
  2. राजस्थान 5.25 करोड़,
  3. तेलंगाना 3.17 करोड़,
  4. छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़,
  5. मिजोरम 8.52 लाख।


RELATED NEWS
Leave a Comment.