State News
भयमुक्त एवं प्रलोभन मुक्त होकर अपने मत का उपयोग करने जिले के मतदाताओं से कलेक्टर ने की अपील 10-Oct-2023

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार 07 नवम्बर को मतदान होगा। भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बहुत महत्व है। मतदान के माध्यम से जनता शासन व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है। प्रत्येक वयस्क नागरिक का मतदान करना लोकतंत्र की सुदृढ़ता का परिचायक है। मताधिकार हेतु 18 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित है ताकि अधिकाधिक लोग शासन व्यवस्था में भागीदारी कर सकें। भारतीय संविधान ने प्रत्येक व्यस्क नागरिक को अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करने के लिए मत देने का अमूल्य अधिकार प्रदान किया है।
                कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. शुक्ला ने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि जाति, धर्म या समुदाय के आधार पर नहीं बल्कि साफ-सुथरी छवि वाले योग्य और ईमानदार प्रत्याशी के पक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान भयमुक्त एवं प्रलोभन मुक्त होकर अपने मत का विवेकसम्मत उपयोग करें।
 



RELATED NEWS
Leave a Comment.