State News
पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रत्याशी बनाए जाने के बाद चित्रकोट पहुंचे और प्रचार शुरू किया. 16-Oct-2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Election 2023) दो चरणों में होने वाला है. जिसमें पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को चुनाव की तारीख तय की गई है. चुनाव को लेकर भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों में से 85 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है और आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की घोषणा की है. वहीं कांग्रेस ने भी नवरात्रि के पहले दिन प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 30 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को चित्रकोट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी घोषित होते ही दीपक बैज चुनावी रण में उतर कर अपने प्रचार प्रसार में लग पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रत्याशी बनाए जाने के बाद चित्रकोट पहुंचे और प्रचार शुरू किया. दीपक बैज ने एक्स पर (पूर्व ट्विटर) प्रचार की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि चित्रकोट विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम बार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तोकापाल, पलवा, कुड़मीगुड़ा, कुरेंगा पहुंचने पर क्षेत्र के परिवारजनों, कार्यकर्ताओं और देवतुल्य क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया. उन्होंने सभी को इतना प्यार और स्नेह देने के लिए धन्यवाद और आभार दिया है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.