Crime News
थाना सरकण्डा पुलिस जुआ खेलने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही...अलग–अलग 3 प्रकरणों में 07 आरोपियों के कब्जे से जुमला 920 रूपये सहित ताश पत्ती किया गया जप्त 17-Oct-2023

बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट

अप क्र. 1396/2023 धारा- 3 ( 2 ) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 अप क्र. 1397/2023 धारा – 3 ( 2 ) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 अप क्र. 1398/2023 धारा – 3 ( 2 ) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 

आरोपियो के विरूद्ध जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के तहत् कार्यवाही कर पृथक से की गई प्रतिबंधक कार्यवाही।

नाम आरोपी :*01.राजू देवांगन पिता शत्रुहन लाल देवांगन उम्र 61 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा थाना– सरकंडा जिला - बिलासपुर (छ0ग0 )

02. रवि शंकर साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 43 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा 

03. आलोक मेश्राम पिता प्रताप मेश्राम उम्र 44 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा

04.रमेश देवांगन पिता स्व. बीरबल देवांगन उम्र 57 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा 

05. फागूराम देवांगन पिता स्व. लहाराम उम्र 55 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा । 

06.धुन्नू राजपूत पिता स्व. मालिकराम उम्र 55 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा। 

07. कार्तिक कुमार वैष्णव पिता स्व. रमेश कुमार उम्र 47 वर्ष निवासी कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा।

विवरण अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में जुआ / सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा) पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. जयप्रकाश गुप्ता के हमराह सरकण्डा पुलिस द्वारा जुआ / सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 16.10.2023 को सूचना मिला कि कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा सरकण्डा में कुछ व्यक्ति अलग-अलग फड़ लगाकर रूपये पैसों का दांव लगाकर ताशपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर के निशानदेही पर कुंदरूबाड़ी चिंगराजपारा सरकण्डा में रेड कार्यवाही कर आरोपीगण को अलग-अलग स्थानों पर ताशपत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया, जिनके फड़ व पास की पृथक-पृथक तलाशी पर जुमला नगदी रकम 920रू. जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही करते हुये पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। 



RELATED NEWS
Leave a Comment.