State News
यातायात सिपाहियों को बांटे नोज मास्क सुरक्षित फाउंडेशन की पहल 01-Dec-2018
राजधानी रायपुर प्रदूषण की गिरफ्त में है , दिन हो या रात - वाहनों के धुओं कचरा जलने से उठने वाले धुए तथा सड़कों पर लगने वाले झाड़ू से उठने वाली धूल के कणों, नाली नालों की गंदगी और कचरे के अलावा आसपास के क्षेत्र की फैक्ट्रियों की चिमनीओं से निकलने वाले धुओं का प्रदूषण राजधानी की आबोहवा को अत्यधिक प्रदूषित कर रहा है और इसी प्रदूषण के बीच यातायात के सिपाही और अधिकारी 8 से 10 घंटे अपनी ड्यूटी करते हैं और लोगों को सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराते हैं | इन के स्वास्थ्य की चिंता की है सुरक्षित भव फाउंडेशन ने - सुरक्षित भव फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप धुप्पड़ ने आज राजधानी के लगभग 200 यातायात सिपाहियों और अधिकारियों को नोज मास्क बांटकर उनके एवं उनके परिवार को प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचाने का प्रयास किया है - यातायात कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और एसएस विंध्य राज की उपस्थिति में नोज मस्क बांटकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया - हम आपको बता दें कि सुरक्षित भव फाउंडेशन पिछले 5 वर्षों से राजधानी सहित अन्य प्रमुख जिलों के चौक चौराहों पर जिंगल के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चला रहा है - उनके इस सफल अभियान से प्रभावित होकर अन्य राज्यों ने भी इन्हें चौंक चैराहों पर जन जागरूकता वाले जिंगल प्रसारण करने का निमंत्रण दिया है "| CG 24 News Channel


RELATED NEWS
Leave a Comment.