Crime News
पुलिस ने दिवाली से पहले दिया दिवाली उपहार 02-Nov-2023
खमतराई थाना पुलिस का एक्शन, मोबाइल बरामद कर मालिकों के किया सुपुर्द, सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल के माध्यम से ढूंढती है पुलिस रायपुर CG 24 News खमतराई थाना पुलिस ने सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल (सीईआईआर) के माध्यम से 30 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटाया। खमतराई थाना प्रभारी बी.एल. चंद्राकर ने मोबाइल मालिकों को उनके गुम या चोरी हुए मोबाइल इस पोर्टल के माध्यम से बरामद कर वापस किए। मोबाइल मिलने से लोग बहुत खुश हुए उनका कहना था कि उन्हें दिवाली का उपहार दिवाली से पहले ही मिल गया | मोबाइल लेने लोग परिवार सहित पहुंचे थे। संबंध जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस द्वारा लगातार सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाइल की पतासाजी की जा रही है। खमतराई थाना प्रभारी श्री चंद्राकर ने बताया कि अब तक इस पोर्टल के उपयोग से 30 से अधिक मोबाइल बरामद कर संबंधितों को वापस किए गए हैं । श्री चंद्राकर ने बताया कि यह भारत सरकार दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल है। इसके माध्यम से आम नागरिक अपने गुम हुए मोबाइल का डिटेल भर कर गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक करा सकते हैं जिससे कोई दूसरा व्यक्ति मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाता। संबंधित थाने में सूचित करने पर यदि कोई उक्त गुम हुए मोबाइल में सिम है डालता है तो उसका डिटेल इस पोर्टल के माध्यम से पता चल जाता है और पुलिस उन्हें दबोच लेती है |


RELATED NEWS
Leave a Comment.