State News
छत्तीसगढ़ का 36 वा नो व्हीकल डे 3 दिसंबर को राजधानी के सुभाष स्टेडियम में 02-Dec-2018
राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने महापौर प्रमोद दुबे पिछले 3 वर्षों से लगातार नो व्हीकल डे के नाम से अभियान चला रहे हैं | माह में एक बार हर 3 तारीख को प्रमोद दुबे सुबह 7:15 बजे अपने साथियों के साथ साइकिल चलाकर अपने अभियान को गति दे रहे हैं | उनके अभियान का 36 गढ़ में 36 वां महीना 3 दिसंबर को पूरा हो जाएगा | छत्तीसगढ़ के 36 वे नो व्हीकल डे व अपने जन्मदिन पर एक बड़ा आयोजन रखा है जो राजधानी के सुभाष स्टेडियम में होगा | जिसमें अनेक स्कूलों के बच्चे प्रदूषण के खिलाफ अपनी बातें रखेंगे और लोगों को जागरुक करने का प्रयास करेंगे | हम आपको बता दें महापौर एक अच्छी सोच के साथ इस अभियान को चला रहे हैं परंतु यह तो पब्लिक है जो सुनती तो है पर अमल नहीं करती | अब अकेले महापौर कहां तक प्रदूषण कम कर लेंगे | हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं कि उनकी सोच के अनुसार रायपुर उनके 5 साल का कार्यकाल पूरा होते-होते प्रदूषण मुक्त हो जाए | महापौर प्रमोद दुबे द्वारा तमाम तरह के होडिंग, बैनर, पोस्टर, विज्ञापन, समाचार के माध्यम से 3 दिसंबर 2018 को अपने जन्मदिन पर 36 वे नो व्हीकल डे पर लोगों को आमंत्रित कर शहर को प्रदूषण मुक्त करने का आव्हान किया गया है | देखते हैं उनकी अपील का लोगों पर कितना असर पड़ता है | सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.