State News
महापौर प्रमोद दुबे ने नियम तोड़कर प्रदूषण विभाग को दिखाया ठेंगा - शासन ने 1 दिसंबर से ? 02-Dec-2018
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा | यह आदेश कल ही जारी हुआ और आज 2 दिसंबर को शाम रात कटोरा तालाब गार्डन में महापौर प्रमोद दुबे की उपस्थिति में उन्हीं के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केक काटकर आतिशबाजी के पटाखे फोड़ तक उनका जन्मदिन मनाया गया | राजधानी के महापौर द्वारा ही यदि कानून का उल्लंघन किया जाएगा तो आम नागरिक कहां से कानून का पालन करेंगे | आपको बता दें कि यह वह हैं जो 36 महीनों से हर माह नो व्हीकल डे मना कर प्रदूषण रोकने का अभियान चला रहे हैं | जितना उन्होंने प्रदूषण रोका नहीं होगा उससे ज्यादा प्रदूषण उनके सामने ही हो गया | अपने जन्मदिन की खुशी में वे कानून का पालन करने के लिए अपने ही कार्यकर्ताओं को आतिशबाजी करने से रोकने की जहमत नहीं उठा पाए अब ऐसे में उनके नो व्हीकल डे को क्या कहा जाए राजनीतिक दिखावा या अपनी राजनीति चमकाने की रणनीति - जनता ही फैसला करें परंतु यहां यह भी बताना लाजमी है कि कहां है प्रदूषण विभाग जिस पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी है प्रदूषण विभाग किस पर कार्यवाही करेगा किस पर नहीं इसका फैसला क्या विभाग के अधिकारी करेंगे या नियमानुसार होगी - इंतजार है जनता को अधिकारियों की जिम्मेदारी का - G24 न्यूज़ के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.