State News
बीजापुर : नगरपालिका चुनाव से पहले सरकार की सबसे बड़ी सौगात...सड़क डामरीकरण के लिए 72 लाख रु. स्वीकृत...मिलेगी राहत 06-Nov-2019

रामचन्द्रम एरोला की रिपोर्ट - बीजापुर। जिले के सभी अधिकारीयों से जिले में चल रहें विकास कार्य तथा छत्तीसगढ सरकार द्वारा चलाया जा रहे योजनाओं की गतिविधीयों की जानकारी ली साथ ही अधिकारीयों को विकास कार्य के साथ अतिंम व्यक्ति तक सरकार की येाजना कर लाभ देने के निर्देश दिये। वही खनिज विभाग की बैठक अलग से लिया गया,जिसमें डीएमएफ मद से शिक्षा , स्वास्थ और मूलभूत सुविधा पर जोर देने के निर्देश अधिकारीयों को दिये ।वही मंत्री अग्रवाल ने बीजापुर जिले में 2005 से बंद पडे स्कूलों को पुनः शुभारम्भ कर उन स्कूलों में शिक्षा दुत नियुक्त कर उन्हे सम्मानित किया।जिससे प्रभावित गांव के बच्चेां का भविष्य में सुधार हो सके। वही खेल ऐकेडमी के राष्ट्रीय, अतंरराष्ट्रीय एंव प्रदेशीय स्तर के विजेताओं को गोल्ड मेडल के साथ प्रमाण पत्र दिया । बीजापुर दौरे पर ही जिला मुख्यालय के शांति नगर वार्ड और पुराना बस स्टेण्ड में डामरीकरण के लिए 72 लाख का भूमि पूजन किया गया।निस्तार वन की पट्टा देने की मांग पर चर्चा करने की आश्वासन दिया गया। बीजापुर दौरे में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ बस्तर सांसद दिपक बैज तथा क्षेत्रिय विधायक विक्रम शाह मण्डावी,शांति नगर वार्ड-07 के पार्षद तथा कलेक्टर के0डी0कुजांम के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.