State News
खुली कैंची की तरह एक्सीडेंट में कार बटी दो टुकड़ों में - 200 बता रहा है स्पीडोमीटर का कांटा 03-Dec-2018
आधी रात को दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक यूएसए में एमबीए की पढ़ाई कर रहे था और दिवाली की छुट्टी में रायपुर अपने घर आया था। बीती रात युवक पार्टी से घर लौट रहा था। उसी दौरान फिल्टर प्लांट के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दो हिस्से हो गए। युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है। पुलिस के मुताबिक वॉलफोर्ट सिटी निवासी प्रांजल त्रिपाठी (23) अपने परिवार के साथ तेलीबांधा इलाके में पार्टी में गया था। रात करीब 11.30 बजे अपने पिता संजय त्रिपाठी और अन्य के साथ घर लौटा। इसके बाद वह फिर पार्टी में शामिल होने गया। रात करीब 2 बजे प्रांजल अपनी कार सीजी 04 एचएम 9333 से लौट रहे थे। इसी दौरान फिल्टर प्लांट के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर में चढ़ते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर काफी तेज थी। इससे कार की पूरी बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई और एक हिस्सा अलग हो गया। हादसे में गंभीर चोट आने के कारण प्रांजल की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद प्रांजल को कार से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। इकलौता था मृतक प्रांजल अपने मां-बाप का इकलौता संतान था। उसके पिता संजय की स्पात फैक्ट्री है। प्रांजल यूएसए के ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहा था। दिवाली की छुट्टी में मां-बाप के पास आया था। कुछ दिनों बाद ही फिर लौटने वाला था। शनिवार को एक फैमिली पार्टी में परिवार सहित गया था। मां-बाप को छोडऩे के बाद वह फिर अकेला चला गया था। बताया जाता है कि वह वापस अकेला ही लौट रहा था। उस समय कार की रफ्तार अधिक थी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.