State News
नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर युवक को उतारा मौत के घाट, बैनर जारी कर लगाया मुखबिरी करने का आरोप 21-Nov-2023

कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर ग्रामीण युवक को मौत की सजा देने की सूचना दी है. नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर लगाकर इस बात की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने ग्राम गोमे में जनअदालत लगाकर हत्या करने की बात कही है. मृतक युवक का नाम अमर सिंह उइका बताया जा रहा है. युवक अमर सिंह पर डीआरजी के लिए मुखबिरी कर दो ग्रामीणों की हत्या करने का नक्सलियों ने आरोप लगाया है. इस घटना की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि, इससे पहले कांकेर में नक्सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है बताया जा रहा है क, 5 नग आईईडी बरामद,सुरक्षाबलो को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने IED प्लांट कर रखी थी. मौके पर डीआरजी और बीडीएस  की टीम पहुंची और तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को जांच के दौरान करीब 25 किलो वजन का आईईडी बरामद हुआ है. जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.