National News
यूनिवर्सिटी में संगीत समारोह के दौरान भगदड़, 4 छात्रों की मौत, अनेक घायल 26-Nov-2023

कोच्चि। कोच्चि की CUSAT यूनिवर्सिटी में शनिवार को संगीत समारोह के दौरान भगदड़ मचने से चार छात्रों की मौत हो गई, वहीं अनेक घायल हुए हैं। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार चार छात्रों की मौत हो गई और 46 घायल हो गए हैं।

दुर्घटना निखिता गांधी के एक संगीत समारोह के दौरान हुई है। परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में संगीत समारोह का आयोजन हो रहा था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छात्रों के लिए कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं की है। मरने वालों में दो लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं। अभी तक इन छात्रों की पहचान नहीं हो पाई है।

 यूनिवर्सिटी में तीन के टेक फेस्ट का आयोजन हो रहा था। शनिवार को इस दिन टेक फेस्क का आखिरी दिन था। गायिक निकता गांधी और ध्वनि भानुशाली परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

रिपोर्ट के मुताबिक टेक फेस्ट का कार्यक्रम हो रहा था। तभी अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे छात्र बचने की कोशिश करने लगे। छात्र मंच की तरफ ही दौड़ पड़े। भीड़ इससे बढ़ती चली गई और स्थिति बिगड़ने से छात्रों में भगदड़ मच गई।



RELATED NEWS
Leave a Comment.