National News
500 मीटर खाई में जा गिरी कार, छत्तीसगढ़ के पांच युवकों की मौत 27-Nov-2023

नई दिल्ली/रायपुर: नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कार हादसे में बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के पांच युवकों की मौत हो गई है. पांचो युवक गुरुवार को नैनीताल घूमने गए थे, और पांचो पंगोट स्थित एक होटल में रुके हुए थे.

 युवकों के परिवार वालों ने बताया कि शुक्रवार को कई बार उन्होंने पांचो को फोन किया लेकिन किसी का फोन नहीं लगा. चिंतित परिजन उनकी खोजबीन करने घर से निकल पड़े लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. हादसे के बाद से परिजनो में मातम पसर गया है.

 शनिवार को हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंचे. जहां परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था. यह हादसा शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. घटना की जानकारी शनिवार दोपहर बाद प्रशासन को मिली। पुलिस, प्रशासन और राजस्व की टीमों ने ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला.

बता दें, शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों को एक क्षतिग्रस्त कार नजर आई. उन्होंने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी जब लोगो ने पास जाकर देखा तो क्षतिग्रस्त कार के पास पांच युवकों के शव मिले. नदी किनारे पड़े अधिकतर शव क्षत-विक्षत हालत में थे.

 सड़क हादसे में मृतकों के नाम

1- जगजीत सिंह (23) सिकरौरा, बिलासपुर, रामपुर.
2- गुरु सेवक सिंह (26) वारदारी, बिलासपुर, रामपुर.
3- जगरूप सिंह (27) रतनपुर, बिलासपुर, रामपुर.
4- सुखमीत सिंह (27) बिजली फार्म, बिलासपुर, रामपुर.
5- रवि प्रताप सिंह (27) बिजली फार्म, बिलासपुर, रामपुर.



RELATED NEWS
Leave a Comment.