National News
गुरु नानक जयंती आज, आइए जानते हैं उनकी कुछ शिक्षाओं के बारे में 27-Nov-2023

गुरुजी की 10 शिक्षाएं 

1. परम-पिता परमेश्वर एक है. 
2. हमेशा एक ईश्वर की साधना में मन लगाओ. 
3. दुनिया की हर जगह और हर प्राणी में ईश्वर मौजूद हैं. 
4. ईश्वर की भक्ति में लीन लोगों को किसी का डर नहीं सताता. 
5. ईमानदारी और मेहनत से पेट भरना चाहिए. 
6. बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें और न ही किसी को सताएं. 
7. हमेशा खुश रहना चाहिए, ईश्वर से सदा अपने लिए क्षमा याचना करें. 
8. मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरत मंद की सहायता करें. 
9. सभी को समान नज़रिए से देखें, स्त्री-पुरुष समान हैं. 
10. भोजन शरीर को जीवित रखने के लिए आवश्यक है. परंतु लोभ-लालच के लिए संग्रह करने की आदत बुरी है.

गुरु नानक जयंती को कहते हैं प्रकाश पर्व

गुरु नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन समाज सुधारक के रूप में समर्पित कर दिया. उन्होंने जात-पात, ऊंच-नीच और भेद-भाव को मिटाने के लिए खास कदम उठाए थे. इंसानियत के नाम पर लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए उपदेश दिए थे. नानक साहब ने समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने का काम किया था और इसी वजह से उनकी जयंती हर साल प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.