State News
21 प्रकार के दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन करने दिया गया प्रशिक्षण 15-Dec-2023

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा समावेशी शिक्षा के तहत् जिले के चिन्हांकित शालाओं के प्राचार्य, व्याख्याता, प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक, शिक्षक एवं दिव्यांग बच्चों के पालकों के लिए जिला स्तरीय क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यशाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट कांकेर में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
        प्रशिक्षण में जिले के 226 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करते हुये प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ देने, शालाओं में अपने सहपाठियों के साथ एक समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित करना व शिक्षकों, पालकों, सहपाठियों के बीच शालाओं में बिना किसी भेदभाव के क्षमता निर्माण कर सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों का अध्यापन पीयर ग्रुप बनाकर आवश्यक सहयोग प्रदान करना, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 एक्ट के तहत् 21 प्रकार की दिव्यांगता का चिन्हांकन करने दिव्यांगता की जानकारी दी गई, साथ ही दिव्यांग बच्चों का समावेशी शिक्षा के माध्यम से समाज के मुख्यधारा से जोड़ने, दिव्यांग बच्चों को शाला में आ रहे समस्याओं का निंदान, बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.