Crime News
मठपुरैना पुरैना सामूहिक आत्महत्या मामले में शनिवार से जांच शुरू करेगी कांग्रेस की जांच कमेटी 29-Dec-2023
*मठपुरैना पुरैना सामूहिक आत्महत्या मामले में शनिवार से जांच शुरू करेगी कांग्रेस की जांच कमेटी* मठपुरैना बीएसयुपी कॉलोनी मे हुए सामूहिक आत्महत्या के संदिग्ध प्रकरण की जांच के लिए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के संयोजन में छह सदस्य कमेटी का गठन किया है मिली अब तक की जानकारी के मुताबिक लखनलाल सेन का परिवार सहित आत्महत्या करना संदिग्ध बना हुआ है ऐसे में संपूर्ण परिस्थितियों की सत्यता जानने के लिए कांग्रेस की जांच कमेटी शनिवार की सुबह घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों के साथ और सेन परिवार से जुड़े सदस्यों से बातचीत कर सच्चाई जानने की कोशिश करेगी,,, जांच कमेटी इस दौरान मीडिया जनों से भी बातचीत करेगी, मठ पुरैना सामूहिक आत्महत्या मामले की जाँच कमेटी *संयोजक - विकास उपाध्याय* सदस्य - गिरीश दुबे,प्रमोद दुबे, नंद कुमार सेन, पार्वती साहू, करुणा कुर्रे सुमित दास, सतनाम पनाग अब सवाल यह उठता है कि कि इस सामूहिक आत्महत्या मामले में ऐसा क्या सवाल सामने आया है जिसके लिए कांग्रेस को समिति का गठन कर जांच की आवश्यकता पड़ गई ? पिछले 5 साल तक पुलिस कांग्रेस सरकार के अनुसार चलती थी वहीं पुलिस अब भारतीय जनता पार्टी के अनुसार जांच करेगी, क्या यह कांग्रेस नेताओं की सोच हैं ? कांग्रेस को भी है स्पष्ट करना चाहिए कि वह इस आत्महत्या मामले को किस नजरिए से देखती है ?


RELATED NEWS
Leave a Comment.