Crime News
बलौदाबाजार : सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन व सुरक्षा मानदंडों का रखना होगा ध्यान - कलेक्टर 15-Feb-2024

यातायात पुलिस बलौदाबाजार द्वारा बुधवार को  34 वां राष्ट्रीय  यातायात सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। 15जनवरी 2024 से शुरू हुए यातायात सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम  में  कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल शामिल हुए। इस अवसर पर  यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस बल एवं  यातायात जागरूकता सम्बंधी विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित  किया गया। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने वाले एवं घायलों की मदद करने वाले  10 गुड सेमेरिटनों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि  सड़क दुर्घटनाओं  एवं उससे हताहत लोगों की मृत्यु की बढ़ती  संख्या चिंता का विषय है। सड़क दुर्घटना में हताहत अक्सर यातयात नियमो एवं सुरक्षा मानदण्डों की अनदेखी  के कारण  होता है जिससे  लोगों को जान भी गंवाना पड़ता है। यातयात नियमों और सुरक्षा  मानदण्ड का ध्यान रखा जाय तो सड़क दुर्घटना से  बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से  किसी को केवल  शरीर या जान ही नही गंवाना पड़ता बल्कि इससे उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में बिल्कुल भी गाड़ी न चलाएं।  यातायात  नियमों का  पालन कर युवाओं को  उदाहरण प्रस्तुत करना होगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने कहा कि  सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन अत्यंत आवश्यक है।   आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चलाने से  यातायात दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। जिले में सुरक्षित परिवहन के लिए आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

इस दौरान  उप पुलिस अधीक्षक  यातयात के नेतृत्व में  प्रति दिवस भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों, स्थानों में पाम्पलेट, लाउडस्पीकर एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने मालवाहक वाहनों में कभी भी सवारी के रूप में  न बैठाने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया। साथ ही स्कूलों में स्लोगन, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों एवं सजगता आदि की जानकारी प्रदान  की गई।  इस संपूर्ण अभियान में पूरे माह यातायात नियमों का पालन करने वाले, हेलमेट धारण करने वाले वाहन चालकों को फूल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले चक्रपाणि स्कूल, गुरुकुल स्कूल बलौदाबाजार की प्राचार्य, शिक्षक  छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में जिले के सीमेंट संयंत्र प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन बलौदाबाजार का भी विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर . पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ सनम जांगडे, अरीरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, श्री जुगल भट्टर,श्री नरेश केशरवानी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.