State News
*बीजापुर-कृषक भूमि में अवैध तरीके से चट्टानों को ब्लास्ट करने और काम में लगे वशिस्ठा कंपनी गाड़ियों की जब्ती की तहसीलदार भोपालपटनम 22-Nov-2019
जिला मुख्यालय बीजापुर के भोपालपटनम क्लॉक में वशिस्ठा कंपनी द्वारा अवैध तरीके से कृषक भूमि में अवैध तरीके से गड्डा बनाकर बिना परमिशन के ब्लास्ट कर चट्टानों को अवैध रूप ले जाया रहा है महाराष्ट्र न तो खनिज विभाग से परमिशन है और न ही तहसील से कोई कागजात पेश नही किया गया और बड़े बड़े मशीन लगाकर बड़े बड़े गड्ढे बनाये जा रहे है और छत्तीसगढ़ राज्य को खनिज संपदा का रायल्टी भी नहीं मिल रहा है।उस रायल्टी को महाराष्ट्र में शो कर रहा है और भोपालपटनम के अंतर्गत कहीं भी खदान घोषित नही है।इससे पूर्व में तिमेड ब्रिज के लिए जनप्रतिनिधि गण अधिकारी गण एवं सभी क्षेत्र वासियो के सहयोग से तिमेड ब्रिज के लिए फारेस्ट विभाग के जंगल से गिट्टी निकालने के लिए सभी ने सहयोग दिया।अब तिमेड ब्रिज बनकर तैयार हुआ तो अब महाराष्ट्र में जो काम लिया है।वशिष्ठा कंपनी ने सोमनपल्ली पुल निर्माण के लिए अवैध तरीके से गिट्टी परिवहन कर रहा है।जब उनके कर्मचारियों को इसकी जानकारी पूछी गई तो कार्य स्थल से कर्मचारी भाग गए महाराष्ट्र में जब चल रहा है महाराष्ट्र शासन से खदान घोषित करवाना चाहिए ऐसा न करते हुए वशिष्ठा कंपनी के मेनेजर ने निडर होकर कार्य को अंजाम दे रहा है न तो खनिज विभाग से परमिशन है न ही कागजात है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुचा रहा है।ऐसे अवैध कार्य करने वाले को कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए खनिज विभाग को लाखों का चूना लगा रहे है दूसरे स्टेट में काम कर रहे है और हमारे स्टेट से माल ले जा रहा है।आज तिमेड ग्राम में वशिष्टा कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा अवैध उत्खनन करता हुआ 4 टिप्पर 1 पोकलेन को तहसीलदार द्वारा जप्त किया गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.