Rajdhani
एक पेपर हो गया है तो दुसरे वाले पेपर का प्रष्न बता दो न? कौन-कौन से कलर का पेन उपयोग कर सकते है स्टूडेंट्स ने फोन कर पूछा सवाल 02-Mar-2024

छत्तीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के लिए हेल्पलाईन संचालन किया जा रहा है। 05 मार्च को हेल्पलाईन में हाईस्कूल अंग्रेजी के विषय विषेषज्ञ हेल्पलाईन में विषयगत समस्याओं का समाधान करेंगे। आज 02 मार्च को जे0के0 अग्रवाल उपसचिव हेल्पलाईन समन्वयक डाॅ. प्रदीप कुमार साहू विषय विषेषज्ञ अंजू सूद, पापिया बेनर्जी, उज्जवला अम्बास्था, डाॅ0 गीता तनवानी ने समस्या समाधान किया। हेल्पलाईन में विभिन्न जिले के विद्यार्थियों/पालकों द्वारा कुछ परीक्षार्थियों ने धन्यवाद हेल्पलाईन के लिए कहा, परीक्षा की तैयारी कैसे करे? कौन-कौन से कलर का पेन उपयोग कर सकते है? लेख, व्याकरण, निबंध लेखन, नोट कैसे बनाए? संभावित प्रष्न क्या है? अंग्रेजी परीक्षा के लिए क्या तैयरी कैसे करे? आर्टिकल कैसे लिखे? उत्तर याद नहीं रहता? सभी प्रष्नों को कैसे हल करें? एप्लीकेषन कैसे लिखे? डी.एल.एड. परीक्षा के बारे में पुछा गया। बिलासपुर जिले से एक छात्रा ने लाउडस्पीकर बजने के कारण पढाई नहीं कर पा रहीं हू? दो बार परीक्षा इसी वर्ष से लागू होगा क्या? एक पेपर हो गया है तो दुसरे वाले पेपर का प्रष्न बता दो न?  जैसे प्रष्न पूछे गये। आज 64 काॅल हेल्पलाईन टोल फ्री नंबर 18002334363 पर प्राप्त हुये।



RELATED NEWS
Leave a Comment.