Crime News
अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले के विरुद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही । 08-Mar-2024
थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप क्र. 305/2024 धारा- 20बी, एनडीपीएस एक्ट * अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले के विरुद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही । * अर्टिगा कार से करीब 49 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद। * अर्टिगा कार का चालक गांजा से भरे कार को छोड़कर हुआ फरार। * गांजा एवम आर्टिगा कार जुमला कीमती 1490000/ रू किया गया जप्त *नाम आरोपी -* अर्टिगा कार कमांक CG 10 BF 4942 का अज्ञात चालक विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.03.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि मोपका बाईपास रोड की ओर से बिरकोना हाईवे रोड की ओर जा रहे अर्टिगा कार सिल्वर रंग कमांक CG 10 BF 4942 में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहे हैं उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा प्रशि. उ.पु.अ. रोशन आहुजा के निर्देशन में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये बैमा नगोई रोड खपराखोल पुल के पास नाकाबंदी लगाया गया, जहां मुखबीर के बताये अनुसार अर्टिगा कार सिल्वर कलर का मोपका की ओर से तेज रफ्तार में आते दिखा जिसे हाथ देकर रोकने का प्रयास करने पर बैमा नगोई रोड की ओर तेजी से चलाकर भागने लगा जिसका पीछा करने पर बैना नगोई पुल में कार को टकराकर छोड़कर भाग गया, जिसे पकड़ने का प्रयास करने पर खेत एवं झाड़ी का फायदा उठाते हुये फरार हो गया, कार को चेक करने पर कार चालक के पीछे सीट एवं उसके पीछे वाले सीट पर अलग-अलग 2 बोरियों में भरा हुआ मादक पदार्थ गाजा बरामद हुआ जिसे विधिवत् कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 49 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 490000 रू. बरामद हुआ। मादक पदार्थ गांजा एवं अर्टिगा कार कमांक CG 10 BF 4942 को जप्त कर अज्ञात चालक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी में लिया गया है। बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.