Crime News
गांजा बेचते महिला सहित एक अन्य आरोपी गिरफ्तार 12-Mar-2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
 
इसी तारतम्य में दिनांक 11.03.24 को थाना कबीर नगर की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कबीर नगर LIG- 40 में सपना कश्यप उर्फ नेहा एवं उसका पति पारस शाह अवैध मादक पदार्थ गाँजा बिक्री करने हेतु रखे हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जय प्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद चौक  अमन कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी कबीर नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपियो को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कबीर नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर उक्त मकान में घेराबंदी कर दबिश दिया जहां सपना कश्यप उर्फ नेहा एवं उसका पति पारस शाह मिला जिनके मकान में तलाशी लेने पर दो सूटकेस में भरा मादक पदार्थ गाँजा रखा पाया गया, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सपना कश्यप उर्फ नेहा एवं पारस शाह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 किलोग्राम गांजा और 2 मोबाइल जुमला कीमती लगभग 2,10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 69/2024 धारा 20(बी),29 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। आरोपियानों से उनके गांजा सप्लाई चैन के संबंध में पूछताछ करने पर बलांगीर उड़ीसा से गंlजा लाकर खपाने की जानकारी दी गई हैl
 
गिरफ्तार आरोपी- सपना कश्यप उर्फ नेहा पति पारस शाह उम्र 24 वर्ष निवासी कबीर नगर LIG 40, फेस 2, थाना कबीर नगर रायपुर।
 
02) पारस शाह पिता लखन शाह उम्र 35 वर्ष निवासी लिक 40 कबीर नगर फेस 2, थाना कबीर नगर रायपुर एवं भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर।


RELATED NEWS
Leave a Comment.