Rajdhani
गुरु गोबिंद सिंह खालसा पब्लिक स्कूल 19-Mar-2024

गुरु गोबिंद सिंह खालसा पब्लिक स्कूल 

8 एकड़ के विशाल क्षेत्र में निर्मित 3 मंजिला इमारत

शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति से भी जोड़ने का कार्य

गुरु गोबिंद सिंह खालसा पब्लिक स्कूल राजधानी रायपुर के ग्राम हथबंध में नंदनवन रोड पर रूंगटा कॉलेज के पास स्थित है | 2013 से संचालित गुरु गोबिंद सिंह खालसा पब्लिक स्कूल का संचालन संत बाबा सुखा सिंह जी के नेतृत्व में हो रहा है, संत बाबा सुखा सिंह पंजाब के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में गुरु गोबिंद सिंह खालसा पब्लिक स्कूल का विस्तार कर बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति से भी जोड़ने का कार्य कर रहे हैं | रायपुर प्रवास पर पहुंचे संत बाबा सुखा सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि वह कर सेवा के माध्यम से मानवता की सेवा कर रहे हैं , वे एवं उनकी पूरी टीम बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में विपदा में फंसे लोगों को सहायता करने हमेशा तत्पर रहती है , बाबा सुखा सिंह ने बताया की वह भारत के साथ-साथ विदेश में भी विपदा के समय अपनी टीम के साथ सहायता करने पहुंच जाते हैं | पिछले कई वर्षों से वे बच्चों को शिक्षित करने, देश सेवा में, समाज सेवा में एवं अपनी संस्कृति के साथ जुड़े रहने के उद्देश्य से गुरु गोविंद सिंह खालसा पब्लिक स्कूल की अनेक शाखाएं अनेक राज्यों में संचालित कर रहे हैं | उन्होंने बताया कि 8 एकड़ के विशाल क्षेत्र में निर्मित 3 मंजिला इमारत में नर्सरी से दसवीं तक की शिक्षा सीबीएसई पैटर्न पर दी जा रही है| जहां 350 छात्र छात्राएं शिक्षक ग्रहण कर रहे हैं | बाबा सुखा सिंह ने जानकारी दी की इस स्कूल में विधवा, गरीब निर्धन माता पिता के 28 छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा भी दी जा रही है | पूरे स्कूल में शिक्षा का माध्यम इंग्लिश है और बच्चों को पॉल्यूशन फ्री माहौल में आधुनिक तरीके से शिक्षा दी जा रही है | संत बाबा सुक्खा सिंह जी के संरक्षण में आधुनिक एवं प्रगतिशील शिक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह खालसा पब्लिक स्कूल (सीबीएसई पैटर्न) नंदनवन रोड, रूंगटा कॉलेज के पास, हथबंध, रायपुर छत्तीसगढ़ में हर समाज के बच्चों को बहुत ही कम फीस पर शिक्षा प्रदान कर देश के विकास में सहभागी बनाने का भागीरथी प्रयास कर रहा है| संस्थान की विशेषताएं *8 एकड़ में निर्मित* *स्वयं की परिवहन सुविधा* बोझ मुक्त शिक्षा के लिए प्री-प्राइमरी छात्र *कुशल एवं अनुभवी शिक्षण स्टाफ* कक्षा-1 से ही छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा दी जाती है| व्यक्तित्व विकास एवं अंग्रेजी भाषा पर विशेष फोकस किया जाता है| पढ़ने के कौशल में सुधार के लिए पुस्तकालय सुविधा के साथ साथ विज्ञान के लिए विशेष प्रयोगशालाओं की व्यवस्था बच्चो का ज्ञानवर्धन करने में काफी सहयोगी होती हैं | विशाल और हवादार कक्षा कक्ष, बड़ा खेल मैदान आउटडोर खेल का मैदान और बगीचा। स्मार्ट क्लास. *सिख छात्रों के लिए पंजाबी कक्षाएं* *बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत एवं उत्कृष्ट परिणाम* ओलंपियाड एवं नियमित टेस्ट सीरीज Best Faculties from Bhilai & Raipur. *शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ* पंजीकरण एवं प्रवेश नर्सरी से दसवीं कक्षा तक कार्यक्रम में बाबा सुक्खा सिंह जी, सुखजिन्दर सिंह, प्राचार्या श्रीमती योगिता दुबे, प्रेसीडेन्ट सकत्तर सिंह सेक्रेटरी कॅशियर जगजीत लखविन्दर सिंह एवं मेम्बर अमरिक सिंह, सिंह, गुरदयाल सिंह, सुजीत सिंह, जोगिन्दर सिंह, गुरभेज सिंह, सिंह खालसा अभिभावकगण एवं जसवंत सिंह, जोगिन्दर समस्त मौजूद रहे। सम्पेरदाई कार सेवा सरहाली एवं समस्त साध संगत, रायपुर (छ.ग.) हमारा सबसे बड़ा प्राकृतिक संसाधन हमारे बच्चों का मन है वेबसाइट:ggskps.com. ईमेल:[email protected] वेबसाइट: www.gurpuritv.com, वेबसाइट: www.gurpuri.com



RELATED NEWS
Leave a Comment.