State News
प्रथम चरण के रैण्डमाइजेशन के बाद खोला गया ईवीएम वेयर हाउस राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 28-Mar-2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के द्वारा ईव्हीएम मशीनों के प्रथम चरण के रैण्डमाइजेशन पश्चात आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव स्थित ईवीएम वेयर हाउस को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। इसके पश्चात् रैण्डमाइज किए गए व्हीव्हीपैट, कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट को विधानसभावार पृथक करने की कार्यवाही की जा रही है, जो 29 मार्च तक चलेगी। पृथक करने के बाद उन्हें स्ट्रांग रूम में रखते हुए संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की अभिरक्षा में सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि ईव्हीएम मशीनों के रैण्डमाइजेशन उपरांत अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 271-271 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट और 346 व्हीव्हीपैट, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु 327-327 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट तथा 417 व्हीव्हीपैट और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए 295-295 कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट एवं 376 व्हीव्हीपैट मशीनें आबंटित की गई हैं। इस अवसर पर ईवीएम के नोडल अधिकारी सुश्री आस्था बोरकर एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.