National News
आज दिनांक 6 अप्रैल को घर-घर विराजेंगे भगवान झूलेलाल मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 8 से 10 बजे तक दोपहर 2.30 से 4:30 तक रात 9:00 से 11:15 तक 06-Apr-2024

सिन्धु एकता संघ सिंधी समाज रायपुर द्वारा मनाए जा रहे झूलेलाल उत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 6 अप्रैल को घर-घर में भगवान झूलेलाल की मूर्ति की स्थापना होगी
एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ के संस्थापक सुभाष बजाज अध्यक्ष चंद्र कुमार माखीजा ने बताया कि सिन्धु एकता संघ द्वारा  संत लालदास जी की प्रेरणा व सन्त युधिष्ठिरलाल जी तथा माता साहेब मीरादेवी के आशीर्वाद से  लगातार 12  वे वर्ष गणेश उत्सव की तरह झुलेलाल उत्सव मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत 6 अप्रैल  को घर घर में भगवान झूलेलाल की स्थापना होगी आज शहर के विभिन्न पंजीयन स्थलों से लगभग तीन हजार  मुर्तियां रायपुर शहर में बांटी गई तथा साई लालदास से जुड़े विभिन्न संगठनों ने साई लालदास व सिंधु एकता संघ की प्रेरणा से पुरे छत्तीसगढ में लगभग बारह हजार मुर्तियां वितरित की गई है इसके अलावा एमपी महाराष्ट्र ओडिसा आदि राज्यों में भी विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मूर्तियों का वितरण किया जा रहा है जिसका शुभ मुहूर्त पंडित राम शर्मा  के मुताबिक सुबह 8 से 10 दोपहर 2:30 से 4:30 तक वह रात को 9:00 से 11:15 तक रहेगा
मूर्ति के साथ-साथ सिंधु एकता संघ द्वारा आरती की बुक भी प्रदान की जा रही है जिसमें भगवान झूलेलाल की मूर्ति स्थापना अक्खे का मंत्र भगवान झूलेलाल की आरती और पल्लव किस तरह करना है यह बताया गया है सभी समाज जन 5 दिनों तक विधि विधान से भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना करेंगे और  चेट्रीचन्ड्र के दूसरे दिन 11 अप्रैल को विधिवत रूप से विसर्जन किया जाएगा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है सिंधी समाज के युवाओं को बच्चों को अपने धर्म व संस्कृति के साथ जोड़ना जो युवा सिंधी संस्कृति व धर्म से विमुख हो गए थे सिंधु एकता संघ के प्रयासों से अब वह मुख्य धारा से जुड़ने लगे हैं आयोजन को सफल बनाने में अमित मूलचंदानी कुमार बोधवानी योगेश नानवानी भारत चंदवानी चंदू माखीजा ज्ञानू उदासी रिक्की जुड़ानी संतोष डोडानी सहित अनेक कार्यकर्ता लगे हुए हैं



RELATED NEWS
Leave a Comment.