Crime News
अवैध शराब के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार...आरोपिया के कब्जे से कुल 60 लिटर महुआ शराब जप्त 17-Apr-2024
बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट आरोपिया द्वारा बिकी करने हेतु अवैध महुआ शराब रखा था कब्जे में। नाम आरोपिया 1. जीनत वर्मा पति स्व रामकुमार वर्मा उम्र 56 वर्ष निवासी भाठापारा मोपका *विवरण* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत् अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल द्वारा जिले में अवैध शराब/गाजा विकी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहुजा के निर्देशन एवं निरी. तोपसिह नवरंग के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने टीम लगाकर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 16.04.2024 को मुखबीर से सुचना मिली कि मोपका भाठापारा में श्रीमती जीतन वर्मा नामक महिला अवैध रूप से महुआ शराब बिकी हेतु कब्जे में रखा है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ, जिस पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुये उप निरी गिरधारी साव प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र मोपका के नेतृत्व में आरोपिया श्रीमती जीतन वर्मा के कब्जे 60 लिटर महुआ शराब कीमती 6000 रू. का बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही किया गया है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.