Crime News
बिलासपुर पुलिस का गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीटरों पर प्रहार जारी..जिलाबदर रितेश निखारे उर्फ मैडी को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 17-Apr-2024
बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट बिलासपुर :- पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस एवं एसीसीयू की टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मैडी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस का लगातार अभियान गुण्डे बदमाशों के खिलाफ चलता रहेगा इनकी गैंग हिस्ट्रीशीट भी तैयार की जा रही है। इनके खिलाफ पुराने सभी केस और शिकायते निकाली जा रही है इसमें भी कार्यवाही होगी शासन की मंशानुरूप पुलिस का शख्त चेहरा बदमाशों के लिये दिखेगा और आमजनों की मदद के लिये पुलिस सदैव तत्पर रहेगी। रजनेश सिंह( I P S) -0 आरोपी रितेश निखारे एवं उसके साथीयों के विरूद्व आपरेशन प्रहार। -0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी के कब्जे से एक नग रिवल्वर, एक नग तलवार व बैस बाल स्टीक किया गया बरामद। -0 *आरोपी रितेश निखारे के कब्जे से रिवाल्वर सहित जप्त की गई काले रंग की ऑडी कार क्रमांक CG10AN9100* -0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी द्वारा गैंग बनाकर फैलाई जा रही थी दहशत। -0 *आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी के विरूद्व थाना सिविल लाईन एवं बिलासपुर के अन्य थानों में कुल 30 अपराध एवं प्रतिबंधक कार्यवाही के मामले हैं दर्ज।* -0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी पूर्व में भी किया जा चुका है जिला बदर। -0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी के अन्य साथी हैं फरार। नाम आरोपी - रितेश निखारे उर्फ मैडी पिता रवि निखारे उम्र 35 वर्ष निवासी मिनीबस्ती जरहाभांठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) ‘‘मामले का विवरण‘‘ इस प्रकार है कि दिनांक 15.04.2024 को *थाना तोरवा क्षेत्रांतर्गत लालखदान*, *थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हैप्पी स्ट्रीट एवं *थाना सिविल लाईन* क्षेत्रों में आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी एवं उसके साथीयों द्वारा गैंग बनाकर आम लोगों के साथ मारपीट कर दहशत गर्दी का माहैल बनाया जा रहा है। रात्रि 11ः00 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपीगण रितेश निखारे उर्फ मैडी एवं उसके साथी गैंग बनाकर जतिया तलाब सुलभ के पास अपनी गाडियों को सडक पर रखकर रोड जाम करके गाडियों पर बैठकर सिगरेट एवं अन्य नशा कर रहे है तथा सडक से निकलने वाले लोगों से वाद विवाद कर रिवाल्वर दिखाकर, तलवार, बेस बाल, बेल्ट, चैन लेकर आम लोगों में दहशत फैलाते हुए मारपीट कर रहे हैं जिससे आसपास के लोगों ने डर भय से अपने घरों के खिडकी दरवाजे बंद कर लिये है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश प्रसाद गुप्ता द्वारा थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू से टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया गया इसी दौरान दिनांक 16.04.2024 को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी अपने साथीयों के साथ जतिया तलाब रोड जरहाभांठा के पास अपनी काले रंग की ऑडी कार क्रमांक CG10AN 9100 से शहर छोडकर भागने की फिराक में है। थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू की टीम द्वारा मिनिबस्ती जरहाभांठा जतिया तलाब रोड को चारों तरफ से घेराबंदी किया गया। पुलिस को आते देखकर आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी की कार में बैठे उसके अन्य साथी कार का दरवाजा खोलकर कूदकर भाग गये मौके पर आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी के कब्जे से कार की डेसबोर्ड से एक नग, रिवाल्वर कार की पीछली शीट से एक नग तलवार एवं एक नग बेसबाल जप्त किया गया। आरोपी द्वारा गैंग बनाकर आमजनों में दहशत गर्दी फैलाने एवं लोगों में अपना डर पैदा करने तथा अपने नाम को प्रचलित करने के उद्वेश्य से अपराधों को अंजाम दिया जाता रहा है। *प्रकरण की कार्यवाही पर एसपी रजनेश सिंह द्वारा थाना सिविल लाईन प्रशिक्षु डी.एस.पी. गौरव सिंह ठाकुर निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, राहुल तिवारी, विजय चैधरी उपनिरीक्षक भावेश शेण्डे, सहायक उपनिरीक्षक अमृत साहू, अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक जगदीश राठौर, हिलारीयुश लकडा, आरक्षक नीलेश राठौर, बाल मोहन राव, अतुल सिंह, राजेश नारंग, देवेन्द्र दुबे, एवं एसीसीयू टीम से निरीक्षक राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अजहरउद्वीन खान प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, देवमून पहूप, आरक्षक सरफराज खान, निखिल जाधव, तदबीर पोर्ते, विकास राम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की है*


RELATED NEWS
Leave a Comment.