National News
रामलला को लगाया गया छप्पन भोग धनिया की पंजीरी है महत्वपूर्ण 17-Apr-2024

मंदिर ट्रस्ट द्वारा लगभग 100 और सरकार द्वारा 50 एलईडी लगाई जा रही हैं, जो रामनवमी समारोह को दिखाएंगी। लोग मंदिरों के बाहर से भी समारोह देख सकेंगे। इस अवसर पर रामलला को 56 प्रकार का भोग प्रसाद भी लगाया जाएगा।

राम जन्मोत्सव के साथ धनिया की महत्ता भी विवेचित है। सामान्य तौर पर आटे की पंजीरी की परंपरा है, किंतु राम जन्मोत्सव के अवसर पर सूखी धनिया को पीस कर उसकी पंजीरी का प्रसाद वितरित किया जाता है। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य के अनुसार इसमें राम जन्मोत्सव की मिठास घुली है। प्रसव के उपरांत शिशु और मां के लिए औषधीय गुणों से युक्त धनिया की पंजीरी सोंठौरा की तरह लाभकारी मानी जाती है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.