National News
PSEB 10th Result 2024: इंतजार की घड़ी खत्म.. जारी हुआ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें टाॅपर्स की लिस्ट 18-Apr-2024

PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। पिछली बार की तरह इस साल भी 10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि लुधियाना की अदिति ने पूरे राज्य में टाॅप किया है। वहीं, इस बार 10वीं में कुल 3940 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

इस बार 10वीं में कुल 97.24 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के 97.54 प्रतिशत से थोड़ा कम है। वहीं, मैट्रिक में इस बार कुल 394 स्टूडेट्स फेल हुए हैं, जो कुल छात्रों का 0.14 प्रतिशत है। लुधियाना की अदिति ने कक्षा 10वीं में टाॅप किया है। वहीं, लुधियाना की ही अलीशा शर्मा और अमृतसर की करमनप्रीत कौर राज्य में दूसरे स्थान पर हैं।

  • सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
  • यहां, ‘Pubjab Board 10th Result (रिजल्ट जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जरूरी डिटेल दर्ज करें।
  • आपका पंजाब बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे चेक और डाउनलोड करें।
  • छात्र अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करके उसकी प्रिंटआउट कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं।
 


RELATED NEWS
Leave a Comment.