State News
भूपेश सरकार ने किसानों को भी ठगने का काम किया : संजय श्रीवास्तव 25-Apr-2024
छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामविलास साहू के कांग्रेस से इस्तीफे पर बोले भाजपा प्रदेश महामंत्री *श्री राम और भारत की अखंडता का विरोध कांग्रेस के पतन का कारण*:*संजय श्रीवास्तव* *कांग्रेस के देश विरोधी कृत्यों से जनता को कांग्रेस से घृणा होने लगी है:संजय श्रीवास्तव* छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामविलास साहू के कांग्रेस से इस्तीफा पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि श्री राम और भारत की अखंडता का विरोध कांग्रेस के पतन का कारण है। कांग्रेस ने जिस प्रकार से हमेशा से राम मंदिर बनने का विरोध किया ,राम भक्तों का अनेकों बार उपवास उड़ाया, राम के अस्तित्व को नकारा और राम मंदिर बन जाने के बाद उसके उसके आमंत्रण तक को ठुकरा दिया ,इससे हर देशवासी की, हर राम भक्त की भावनाएं आहत हुई हैं। उसी का नतीजा है कि कांग्रेस के प्रदेश किसान अध्यक्ष रामविलास साहू ने भी आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा बहुत खतरनाक विचारधारा है भारत देश का दुश्मन जैसी बात करता है वैसी ही कांग्रेस बात करती है भारत की अखंडता का, भारत की संस्कृति का विरोध करती है, भारत को अपमानित करने का काम करती है, यहां तक की सत्ता के लिए भारत वासियों के प्रति षड्यंत्र करने से नहीं चूकती और देश में रह रहे बहुसंख्यक समाज के हक छीनने पर भी उतारू हो गई है। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस अब विलुप्त होने की कगार पर है देशवासी कांग्रेस की इस विचारधारा और कांग्रेस के कार्यों से घृणा करने लगे हैं। श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष के इस्तीफे ने यह स्पष्ट कर दिया की भूपेश सरकार ने किसानों को भी ठगने का काम किया और आज छत्तीसगढ़ में माननीय विष्णु देव साय की सरकार किसानों के साथ न्याय कर रही है। CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.