State News
भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार नक्सली घटना बढ़ने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है..... 29-Apr-2024

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सली और जवानों के बीच मुद्दे हुई जिसमें एक नक्सली मारा गया भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार नक्सली घटना बढ़ने पर विपक्ष सरकसर पर हमलावर है.....

 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़  हुई है जिसमें एक नक्सली मारा गया है इस मुद्दे को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि -ईश्वर से प्रार्थना है कि सुखद समाचार हो बातचीत का रास्ता अपनाया जाए नक्सलियों को समझना होगा बंदूक से अस्पताल स्कूल नहीं बनते जल जंगल,जमीन उनका है वे कहते हैं तो चर्चा कर फाइनल कर लें ऐसे ही पहल की जा सकती है वे वीडियो कॉल पर ही बात कर लें 

 

विजय शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार नक्सली मामले पर मतिभ्रम की शिकार है गृहमंत्री का अलग बयान रहता है प्रधानमंत्री का अलग बयान रहता है लेकिन मुख्यमंत्री कुछ बोल ही नहीं पता है कभी कहते हैं नक्सलियों को घुस के मारेंगे कभी कहते हैं नक्सलियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे,आपकी नक्सली नीति क्या है किस लेवल पर किससे बात करना चाहते हैं किसको प्रस्ताव भेजें आपका प्रस्ताव का क्या हुआ पहले आप अपनी नक्सली नीती स्पष्ट कीजिए,उस क्षेत्र और वहां के लोगों के लिए आपकी क्या नीति है उसे सामने रखना चाहिए केवल बचकानी हरकत कर रहे हैं कभी बात करेंगे कभी घुस के मारेंगे उनकी नीती ही स्प्ष्ट नहीं है...



RELATED NEWS
Leave a Comment.