State News
केंद्रीय जेल बिलासपुर में नही है पूर्ण डॉक्टर, आरोपी व बंदियों की बढ़ी परेशानी हो सकता है उनकी जान से खेलवाड़ 29-Apr-2024

 मन्नू मानिकपुरी बिलासपुर

डाक्टरों की कमी से जूझ रहा केंद्रीय जेल बिलासपुर या किसी अनहोनी का कर रहा इंतजार

बिलासपुर: केन्दीय जेल में क्षमता से अधिक कैदी है जो जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुका है और उसमें डाक्टरों की कमी जेल प्रशासन के लिए नासूर बनता जा रहा है जेल में आरोपी व बंदियों की अचानक तबीयत खराब होने पर जेल के अंदर कोई व्यवस्था नही है पूरा केंद्रीय जेल मेडिकल फार्मासिस्ट के भरोसे पर चल रहा है । सिम्स व जिला अस्पताल से डाक्टरों को आने में समय लगता है। ऐसे में बंदियों की तबीयत अचानक खराब होने पर उनकी जान के ऊपर बन आती है । और दूसरी ओर डाक्टरों के नही होने का फायदा कुछ बंदी लगातार उठाते रहते है हाल ही में 
 सजा प्राप्त आजीवन कारावास के बंदी को आज 52 दिनों से जिला अस्पताल में रखा गया है और कितने दिनों तक रखा जाएगा इसकी जानकारी भी डाक्टरों द्वारा उपलब्ध नही कराई जा रही जबकि नियमानुसार 30 दिनों में ही डॉक्टर को मेडिकल स्टेटस जेल  अधीक्षक को बताना होता है लेकिन नियमो को दरकिनार करते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर मनमानी करते हुए बंदी को अस्पताल में रखे हुए है।

विभाग नहीं दे रहा इस पर ध्यान:

विभाग जेलों में क्षमता से अधिक कैदी रखने पर ध्यान नहीं दे रहा है. यही कारण है कि कैदियों की दुश्मनी जेल के अंदर होती है और वह बाहर बड़े संघर्ष का रूप ले लेती हैं. इस पर ना तो जेल विभाग ध्यान दे रहा है ना ही राज्य सरकार. बिलासपुर के सेंट्रल जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं. जबकि जेल के लिए आबंटित जमीन में न जेल बन पा रहा है और ना ही आबंटित जमीन में हुए बेजा कब्जा को हटाया जा सका है ।

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.