Rajdhani
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का छत्तीसगढ़ दौरा आज...इस जिले में आमसभा को संबोधित करेंगे 30-Apr-2024

रायपुर । लोकसभा सीटों में प्रचार के लिए भाजपा-कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है। अंतिम चरण के लिए बड़ी चुनावी सभाओं का आगाज हो चुका है। आज  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभा होगी, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक मई को कोरबा लोकसभा के अंतर्गत कटघोरा में सभा लेंगे।जांजगीर-चांपा लोकसभा के भालेराव मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिवकुमार डहरिया के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। दरअसल, प्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण के चुनाव होने हैं। इसलिए उन लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार करने के लिए केंद्रीय नेता लगातार पहुंच रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे का दोपहर 12 बजे संभावित दौरा है। उनके साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहेंगे।

दूसरे चरण का मतदान  26 अप्रैल को संपन्न हुआ

दूसरे चरण का मतदान  26 अप्रैल को संपन्न हुआ था। इस चरण में 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें केरल की सभी 20 सीटें, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ, असम और बिहार की पांच-पांच, छह सीटें शामिल हैं। मध्य प्रदेश में, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन और त्रिपुरा, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान हुआ।



RELATED NEWS
Leave a Comment.