National News
छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार जब काली मां की ऐतिहासिक मूर्ति बदली 02-May-2024

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित काली माता की मंदिर बेहद प्राचीन और काफी प्रसिद्द है, छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार जब काली मां की ऐतिहासिक मूर्ति बदली 

प्रतिमा का क्षरण होना प्रारंभ:

संभवत यह प्रदेश में पहली बार है, यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि प्रतिमा का क्षरण होना प्रारंभ हो चुका है .शास्त्रों में खंडित प्रतिमा का पूजन वर्जित है. मूर्ति को लेकर मंदिर प्रबंधन के डॉ. डीके दुबे ने बताया की नवीन और प्राचीन प्रतिमा में कोई फर्क नहीं है. भक्त नवीन प्रतिमा को देखकर यह पहचान ही नहीं सकेंगे. साथ ही इस मूर्ति में उपयोग लाए गए पत्थर को ओडिशा के क्योंझर जिले के अंदरूनी जंगलों से लाया गया है. इस पत्थर की खासियत यह होती है कि यह दो हजार साल तक खराब नहीं होता. 



RELATED NEWS
Leave a Comment.