Rajdhani
आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन,,,,कांग्रेस नेता पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयोग, 02-May-2024

1 मई 2024 आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर कांग्रेस नेता आज मुख्य निर्वाचन आयोग में शिकायत करने पहुंचे।वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू सत्यनारायण शर्मा छाया वर्मा अनीता शर्मा कुलदीप जुनेजा प्रमोद दुबे गिरीश दुबे उधो राम वर्मा सहित तमाम नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले से मुलाकात की और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल द्वारा शासकीय संपत्तियों का उपयोग,शासकीय अधिकारी कर्मचारी पर दबाव पूर्वक कार्य करने का लगाया आरोप। 
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में किसी भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी शासकीय संपत्ति का उपयोग कर अपना चुनाव प्रचार व प्रसार नहीं कर सकता परंतु बीजेपी के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल जो वर्तमान में भाजपा सरकार में मंत्री हैं जो निरंतर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं एवं शासकीय भवनों, शासकीय कार्यालय,बिजली के खभों स्कूल व अन्य सरकारी संपत्तियों में अपना बैनर पोस्टर होर्डिंग्स लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।जिसमें उनका सहयोग उनके विभाग के सरकारी कर्मचारी भी कर रहे हैं एवं चुनाव कार्य को प्रभावित कर उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि बृजमोहन अग्रवाल के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा पूरे लोकसभा में शासकीय संपत्ति पर किए गए हैं विज्ञापनों को तत्काल हटाया जावे एवं ऐसे प्रचार में की गई राशि को भी उनके चुनाव व्यय में गणना कर शामिल की जाए। 

रायपुर लोकसभा में नरेंद्र मोदी कमल फूल निशान वाले होर्डिंग का व्यय भी रायपुर लोकसभा प्रत्याशी पर जोड़े जाने की मांग
रायपुर लोकसभा में 7 मई को मतदान किया जाना है लोकसभा के अंतर्गत आने वाले रायपुर दक्षिण पश्चिम उत्तर व ग्रामीण विधानसभा के साथ ही आरंग अभनपुर बलौदा बाजार भाटापारा व धरसीवा विधानसभा के हाईवे मुख्य मार्ग प्रमुख चौक चौराहों में बड़े साइज के होर्डिंग यूनिपोल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल निशान के 500 से अधिक विज्ञापन लगाए गए हैं जिस पर नारा लिखा है कमल के बटन दबाना है भाजपा ला जितना है जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं ऐसे प्रचार का सीधा लाभ संबंधित लोकसभा प्रत्याशी को चुनाव में होगा,रायपुर लोकसभा के अंतर्गत समस्त विधानसभा में ऐसे विज्ञापनों पर लगभग एक करोड रुपए से अधिक की राशि व्यय हुई है कांग्रेस नेताओं ने यह मांग की है कि उक्त राशि को रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के चुनावी व्यय में शामिल किया जाए। 

दैनिक अखबारों में विज्ञापन के व्यय को भी भाजपा प्रत्याशी पर जोड़े जाने की मांग
कांग्रेस नेताओं ने निर्वाचन आयोग में दैनिक अखबारों की प्रतियाँ भी सौंपी है जिसमें भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के फुल साइज विज्ञापन प्रकाशित हुए हैं जिसकी कुल लागत लगभग 36 लाख रुपए हैं इन सभी विषयों को भाजपा प्रत्याशी के व्यय में जोड़ने की मांग की है। 
इस अवसर पर प्रमोद तिवारी पंकज शर्मा श्री कुमार मेनन मनोज कंदोई कन्हैया अग्रवाल महेंद्र छाबड़ा सुमित दास प्रशांत ठेंगड़ी सूर्यमणि मिश्रा आकाश तिवारी विनोद तिवारी पंकज मिश्रा अशोक ठाकुर कामरान अंसारी संजय सोनी बंशी कन्नौजे सुनील भुवाल दीपा बग्गा ममता राय पूसा रंजन श्रीवास्तव नवीन चंद्राकर अमन गिल मदन तालेडा सोमन चटर्जी प्रकाश माणिकपुरी सोनू शर्मा योगेश साहू भूपेंद्र साहू असु खान उपस्थित थे। 



RELATED NEWS
Leave a Comment.